शिमला, हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई थप्पड़बाजी की गूंज देश भर में सुनवाई दी. अब मामले में लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. आम से लेकर खास तक प्रतिक्रिया दे रही है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से खास तौर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha Chunav 2024) से हारे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भी पूरे मामले में प्रतिक्रिया दी है.कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को लोकसभा चुनाव में 74 हजार से अधिक वोटों से हराया था. बता दें कि कंगना को सीआईएसएफ की महिला जवान ने एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा था. हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखते हुए घटना की निंदा की और लिखा, ‘’मंडी की माननीय सांसद पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हमला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर एक सुरक्षाकर्मी द्वारा, जिन पर सुरक्षा का जिम्मा होता है. अपनी शिकायत को रखने का और भी सभ्य तरीका होता है.’’उधर, विक्रमादित्य सिंह के बयान की लोग तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि विक्रमादित्य सिंह ने सही बात का समर्थन किया है. एक यूजर ने लिखा कि चाहे आप दोनों की राजनीतिक विचाराधाराएं अलग हैं, लेकिन पूरे मामले में कंगना रनौत का समर्थन करना सम्मान और डिग्निटी को दर्शाता है.