नई दिल्ली: एलोपैथी यानी अंग्रेजी दवाओं के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक (एमडी) बालकृष्ण ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हैं. रामदेव और बालकृष्ण की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ से कहा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हूं.’ हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने दोनों को माफी देने से इनकार कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने कक्ष में मौजूद रामदेव और बालकृष्ण को पीठ के साथ बातचीत के लिए आगे आने को कहा. पीठ ने कहा, ‘उन्हें महसूस होना चाहिए कि उनका अदालत से जुड़ाव है.’ हालांकि, सुनवाई के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया, जब सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण की तारीफ की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘आप अच्छा काम कर रहे हैं… करिए, लेकिन एलोपैथी के खिलाफ आप ऐसे नहीं कर सकते.’