भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें फिरोजाबाद और लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. वहीं फिरोजाबाद सीट से राम गोपाल यादव के बेटे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी है. उनके खिलाफ बीजेपी ने ठाकुर विश्वजीत सिंह को उतारा है. देवरिया से बीजेपी ने शंशाक मणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी ने अपने दोनों मौजूदा सांसदो का टिकट काटकर नए चेहरों को अपना उम्मीदवार बनाया है. फिरोजाबाद सीट से मौजूदा सांसद चंद्रसेन जादौन का टिकट काट दिया है. उनकी जगह ठाकुर विश्वजीत सिंह को टिकट दिया गया है. वहीं देवरिया से वर्तमाव सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह शंशाक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है.
देवरिया से शशांक को प्रत्याशी बनाए जाने पर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- देवरिया लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने पर शशांक मणि त्रिपाठी को ढेरों शुभकामनाएँ, शीर्ष नेतृत्व को साधुवाद, पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देवरिया लोकसभा रिकार्ड वोटों से जीतेंगे, सभी को बधाई, वंदे मातरम.