जालंधर, (संजय शर्मा)-सिर्फ स्पोर्ट्स ही एक ऐसी फील्ड है जिससे जुड़कर न सिर्फ हमारे युवा नशों से दूर रह सकते हैं बल्कि जिंदगी में बड़े मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। यह विचार जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के गांव भोडे सपरावां मैं पिछले एक महीने से चल रहे लड़कियों के फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में लड़के लड़कियों के बीच कोई फर्क नहीं है और आज लड़कियां सिर्फ स्पोर्ट्स ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में लड़कों के बराबर काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने गांव के फुटबॉल क्लब को सोलर कनेक्शन देने की में घोषणा की ओर कहा कि भविष्य में भी संस्था को सरकार की तरफ से हर संभव मदद मुहैयाकरवाई जाएगी। चेयरमैन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहले ही कई बड़े प्रयास किया जा रहे हैं जिसके तहत खिलाड़ियों की ट्रेनिंग से लेकर उन्हें पुरस्कृत करने तक कई बड़े कदम उठाए गए हैं।इस दौरान मंगल सिंह बस्सी चेयरमैन पंजाब एग्री एक्सपोर्ट, गुरिंदर सिंह शेरगिल जनरल, सुभाष भगत चेयरमैन मार्केट कमेटी जालंधर कैंट, सुभाष शर्मा चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर और रूबल संधू जिला अध्यक्ष यूथ विंग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।