स्टार्क की रिकॉर्डतोड़ बोली के बीच छाए हर्षल पटेल… प्रीति जिंटा की टीम ने यूं मारी बाजी

दुब, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 20 दिसंबर (मंगलवार) को दुबई के कोका-कोला एरिना में हुआ. इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 216 भारतीय प्लेयर्स रहे. देखा जाए तो 332 खिलाड़ियों की सूची में 113 कैप्ड, 217 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल थे. कुल 116 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 24 क्रिकेटर थे. आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का भी जलवा देखने को मिला. हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल इस मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. हर्षल आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट थे.

ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटन्स (GT) ने सबसे पहले हर्षल पटेल के लिए बोली लगाई. फिर पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी हर्षल को खरीदने के लिए रेस में शामिल हो गई. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास पर्स में सिर्फ 13.75 करोड़ रुपये थे, जिसके चलते वह पंजाब किंग्स को चुनौती नहीं दे पाई. ऐसे में पंजाब ने लखनऊ और गुजरात को पछाड़ते हुए हर्षल को अपने पाले में कर लिया. आरसीबी ने हर्षल के लिए थोड़ी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *