इस्लामाबाद, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा जा रहा था कि उसे पाकिस्तान में जहर दे दिया गया। इसके बाद गंभीर हालत में दाऊद को कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराने की खबर भी सामने आई थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि ये सभी खबरें एक बार फिर अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं। एक रिपोर्ट में खुफिया सूत्रों के हवाले से दाऊद के जहर देने की खबरों को नकार दिया गया है। इसके अलावा न्यूज-18 की रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद के करीबी छोटा शकील ने पुष्टि की है कि डॉन जिंदा और पूरी तरह स्वस्थ है। रिपोर्ट के मुताबिक छोटा शकील ने कहा, ‘दाऊद जिंदा और स्वस्थ है। मैं भी इस फेक न्यूज को देख कर पूरी तरह शॉक में आ गया था।’ 17 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी अफवाहें तेज हो गई थीं।