डिप्टी कमिश्नर ने जालंधर बाईपास और अमृतसर-बठिंडा प्रोजैक्ट की प्रगति की समीक्षा की

जालंधर, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज 6 मार्गीय जालंधर बाईपास और अमृतसर-बठिंडा प्रोजैक्ट की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को दोनों प्रोजैक्ट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

विशेष मुख्य सचिव-कम-वित्त कमिश्नर राजस्व द्वारा प्रगति/पी.एम.जी प्रोजैक्टो संबंधी वीडियो कान्फ्रैंस से समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद, डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित कंपीटैंट अथारिटी फार लैंड एकुजेशन को उक्त दोनों प्रोजैक्ट अधीन एक्वायर जमीन का कब्जा लेने के साथ जिन मामलों में अवार्ड पास किए जा चुके है में तुरंत मुआवजा देने के आदेश जारी किए ताकि इन महत्वपूर्ण प्रोजैक्टों को तय समय में पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि छह मार्गीय जालंधर बाईपास प्रोजैक्ट के तहत कुल 42.20 किलोमीटर जमीन में से 29.08 किलोमीटर जमीन एन.एच.ए.आई. को सौंपी जा चुकी है इसी प्रकार, अमृतसर-बठिंडा सैक्शन अधीन 15.20 किमी भूमि में से 9.7 किमी भूमि के कब्जे की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण संबंधित मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने को कहा ताकि इन प्रोजैक्टों में देरी से बचा जा सके। इस अवसर पर एस.डी.एम बलबीर राज सिंह, एसडीएम अमनपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *