27 अक्टूबर 2023 को खत्म हुए हफ्ते में भारतीय बाजार 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीते हफ्ते मध्य-पूर्व में बढ़ते जियोपोलिटिकल तनाव, बढ़ती यूएस बॉन्ड यील्ड, कमजोर नतीजों, विदेशी निवेशकों की निकासी और ब्याजा दरों में बढ़त का डर बाजार पर हावी रहा। जिसके चलते इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2.46 फीसदी या 1,614.82 अंक गिरकर 63,782.80 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 495.35 अंक या 2.53 फीसदी गिरकर 19,047.30 पर आ गया। ब्रॉडर इंडेक्सों ने भी कमजोरी दिखा। बीएसई स्मॉल-कैप, बीएसई मिड-कैप और लार्ज-कैप इंडेक्स में क्रमशः 3.4 फीसदी, 2.4 फीसदी और 2.5 फीसदी की गिरावट आई।