‘मैं वापस आऊंगा’, फडणवीस के वीडियो से गरमाई सियासत; महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में सब ठीक?

मुंबई, भाजपा की महाराष्ट्र यूनिट की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का पुराना वीडियो पोस्ट करने को लेकर राजनीति गरमा गई है। इसे लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं कि कहीं यह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदो को साइड लाइन करने का संदेश तो नहीं है। हालांकि, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया कि वीडियो एक उत्साही पार्टी कार्यकर्ता ने पोस्ट किया था और उसका गलत मतलब नहीं निकाला चाना चाहिए। बावनकुले ने कहा कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वह लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की तैयारी के हिस्से के तहत पालघर जिले के दौरे पर थे।

बीजेपी की महाराष्ट्र यूनिट ने शुक्रवार को फडणवीस का 4 वर्ष पुराना वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें यह कहते देखा जा सकता है कि वह राज्य का नेतृत्व करने के लिए फिर से लौटेंगे। पार्टी की राज्य इकाई ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इस वीडियो साझा करते हुए लिखा था, ‘मैं नए महाराष्ट्र के निर्माण के लिए फिर से लौटूंगा।’ हालांकि, यह पोस्ट 2 घंटे बाद ही हटा दिया गया। बावनकुले ने कहा, ‘किसी उत्साही पार्टी कार्यकर्ता ने महा जनादेश यात्रा का एक पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें फडणवीस ने कहा था कि वह (राज्य की सत्ता संभालने के लिए) लौटेंगे, इसलिए इस पर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *