शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्रग्रहण,जानें आप पर कैसा रहेगा प्रभाव

दशहरा के बाद शरद पूर्णिमा के दिन साल का अंतिम चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. यह भारत में भी दिखेगा. इसीलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. ऐसे में कई साल के बाद ऐसा योग बन रहा है कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण का योग बन रहा है. इसका प्रभाव भगवान से लेकर आम लोगों पर भी पड़ेगा. शरद पूर्णिमा के अवसर पर रात्रि में चंद्रमा के सामने खीर रखकर सोरस कला प्राप्त की जाती है, वह नहीं किया जाएगा. साथ ही पूर्णिमा के दिन ठाकुर जी का विशेष भोग लगाने का भी विधान है, जो इस साल नहीं लगेगा. आम लोगों की बात करें तो चंद्रग्रहण के एक दिन बाद राहु और केतु की चाल भी बदलने जा रहा है. इससे हर राशि पर प्रभाव पड़ेगा, जो लोगों से सीधा जुड़ा हुआ है.समयानुसार खंडग्रास चंद्रग्रहण रात 1:05 बजे शुरू होगा. मध्यरात्रि 1:44 बजे ग्रहण दिखाई देगा. ग्रहण के 9 घंटा पहले सूतक लग जाएगा. पटना के मशहूर ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार इस चंद्रग्रहण का प्रभाव प्राकृतिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इसके कारण हिमपात, भूकंप, उपद्रव की आशंका रहेगी. खाद्य पदार्थ, खनिज पदार्थ, धातु, वस्त्र आदि के दामों में उतार-चढ़ाव हो सकता है. साथ ही श्वेत पदार्थ, तरल पदार्थ आदि के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.मेष राशि : किसी अनजान भय से परेशानी हो सकती है. लेन-देन में ध्यान रखने की जरूरत है. विश्वासघात हो सकता है. शैक्षणिक कार्यों में सफलता मिलेगी.वृष राशि : क्रोध को काबू में रखें, नहीं तो हानि हो सकती है. नौकरी और शैक्षणिक कार्यों में वृद्धि का योग्य है. मां की तरफ से धन लाभ हो सकता है.मिथुन : स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. खर्च में बढ़ोतरी होगी. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद पैदा हो सकता है.कर्क राशि : नौकरी में बदलाव का योग्य बन रहा है. मन प्रसन्न रहेगा. आय भी बढ़ने की संभावना है.सिंह राशि : विदेश यात्रा का संयोग है. धैर्यशीलता में कमी आएगी. कोई दोस्त नौकरी के लिए गॉडफादर बन सकता है.कन्या राशि : आय में कमी और खर्च अधिक होगा. स्वास्थ्य पर नजर रखें. बेवजह बाद विवाद होगा.तुला राशि : भाग दौड़ अधिक रहने की संभावना है. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें, क्योंकि स्त्री पीड़ा का योग है.वृश्चिक राशि : समय सुखमय रहेगा. आय भी अधिक होगी और खर्च भी. तरक्की का योग्य है.धनु राशि : तरक्की मिलेगी, लेकिन अतिउत्साही होने से बचें. चिंता और डर सताएगा. पुत्र के सेहत का भी ख्याल रखना है.मकर राशि : तरक्की का योग है. लेकिन मन परेशान रहेगा. माता की सेहत परेशान कर सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.कुंभ राशि : अपनी भावनाओं को वश में रखें. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होगा. भाइयों को सहयोग मिलेगा.मीन राशि : पढ़ाई लिखाई में सफलता मिलेगी. मान सम्मान बढ़ेगा. तरक्की के लिए रास्ता बनेगा. सुखद परिणाम का योग्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *