जालंधर, (संजय शर्मा )-जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) द्वारा जिला प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित किए जा रहे सैमीनारों की कडी के तहत आज ब्यूरो में करियर गाईडैंस सैमीनार आयोजित किया गया।जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो तथा मॉडल कैरियर सैंटर जालंधर द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित इस सैमीनार में स्थानीय एस.डी.फुलरवान स्कूल और देवी सहाय एस.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सैमीनार के दौरान जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर गुरमेल सिंह ने विद्यार्थियों को डीबीईई द्वारा कैरियर गाईडैंस, प्लेसमैंट कैम्प आदि द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने भविष्य के करियर के लिए अभी से योजना बनाने को कहा।
रोजगार उत्पति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रणजीत कौर ने विद्यार्थियों को भविष्य में उनके लिए उपलब्ध विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी।एलपीयू, फगवाड़ा के कैरियर मार्गदर्शन विभाग के वरुण नायर ने छात्रों को उच्च शिक्षा के सभी विकल्पों से परिचित कराया। इसके इलावा डिप्टी सीईओ, डीबीईई नवदीप सिंह ने स्वरोजगार, स्टार्टअप के बारे में , करियर काउंसलर हरमनदीप सिंह ने नैशनल करियर सैंटर के शाह फैजल ने नैशनल करियर सैंटर द्वारा पेश सेवाओं के बारे में जानकारी सांझा की।
सैमीनार के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए।