जालंधर, ढीलामा रोड शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के जन्म दिवस के मौके पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया । शहीदे ए आजम शहीद सरदार भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई।भारत माता की जय और वन्दे मातरम के जयकारों ने पूरे वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर श्री सतनाम सिंह ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह की सोच को आगे रख कर सामाजिक कल्याण की गतिविधियों में भाग लेना चाहिये।उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके दिखाये गये मार्ग पर चलना चाहिये।उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके बताये गये मार्ग पर चल कर सामाजिक कुरीतियों का परित्याग करना चाहिये और इनकी कुर्वानी से प्रेरणा लेकर युवाओं को समाज हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य करने चाहिये। इस मौके पर पंछियों के लिए मिट्टी के बर्तन भेद किए। हरियाली को बचाने के लिए पौधे भी बांटे गए। इस मौके पर प्रधान सतनाम सिंह, जसविंदर सिंह मांझ, इंस्पेक्टर अंग्रेज सिंह, पंकज शर्मा, विजय कुमार, रितिका रितु , गगन, मनवीर आदि उपस्थित है।