जालंधर, (संजय शर्मा )-लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज दकोहा फाटक के पास बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया और उन्होंने नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई प्रोजैक्ट डायरेक्टर अशोक रोलोनिया से विचार-विर्मश दौरान प्रोजैक्ट की स्थिति की समीक्षा की और इसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण कार्य के दौरान कई बार ट्रैफिक जाम हो जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है।उन्होंने निर्माणाधीन पुल के दोनों तरफ सर्विस लेन की खराब हालत का मुद्दा उठाया और अधिकारियों को जल्द से जल्द इस सर्विस लेन को ठीक करने के निर्देश दिए ताकि राहगीरों को कोई असुविधा न हो और ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने।उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सर्विस लेन पर पानी जमा होने से यह समस्या और भी बढ़ जाती है।बता दे कि लोकसभा सदस्य ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पी.ए.पी. चौक पर नया आरओबी और फिल्लौर में आरओबी का मुद्दा उठाया था।