भोपाल जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की दो बड़ी रैलियां करने जा रहे हैं। इन रैलियों में प्रदेश की जनता के साथ-साथ लाखों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचे और जंबूरी मैदान तक रोड शो किया। थोड़ी ही देर में वह रैली को संबोधित करेंगे। दोनों ही राज्यों में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने ‘अबकी बार 150 पार’ का नारा दिया है। पार्टी नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्राओं’ के समापन समारोह और जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है। वहीं, जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की राज्य भर में निकाली गई चार परिवर्तन यात्राओं का समापन होगा