अयोध्या, अयोध्या में सावन मेला के दौरान सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में 30 अगस्त को महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का एक आरोपी अनीश शुक्रवार सुबह यूपी पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दूसरे हमलावर के साथ पूराकलंदर थानाध्यक्ष व दो अन्य सिपाहियों के घायल होने की सूचना है। एसटीएफ ने पिछले सप्ताह ही महिला सिपाही पर जानलेवा हमले के संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए सुराग देने वालों के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया था। तीन दिन पहले ही यूपी के शाहजहांपुर में एक मर्डर केस के आरोपी शहबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा है। उसमें कहा गया था कि वो पुलिस की गाड़ी के पलटने के बाद दारोगा की पिस्तौल छीनकर खेत में भाग गया और फिर गोली चला रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूराकलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा सरैया सीमा के पास पूराकलंदर पुलिस व एसटीएफ की टीम के साथ महिला आरक्षी के हमलावरों की मुठभेड़ हुई। इसमें हमले के आरोपी 30 वर्षीय अनीश पुत्र रियाज खान व 40 वर्षीय आजाद खान पुत्र मुख्तार निवासीगण दसलावन, थाना हैदरगंज घायल हो गए। वहीं, थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा व दो सिपाही भी घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान आरोपी अनीश की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।