जालंधर, कन्या महा विद्यालय सदा छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी सृजनात्मक एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता रहता है. इसी श्रृंखला में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, जालंधर के द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन की ओर से करवाई गई इंटर कॉलेज प्रतियोगिता- इंडिया स्वच्छता लीग 2.0 में विद्यालय की छात्राओं ने अपनी शानदार प्रदर्शन के साथ पुरस्कार हासिल कर संस्था को गौरवान्वित किया. इस आयोजन के अंतर्गत करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में के.एम.वी. की छात्राओं ने पांच पुरस्कार प्राप्त किए. डेक्लेमेशन तथा बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता में के.एम.वी. की छात्राएं अव्वल रही जबकि वॉल पेंटिंग, रंगोली तथा गायन में उन्होंने दूसरे स्थान पर रहते हुए पुरस्कार हासिल किए. स्वच्छता विषय पर आधारित इस प्रोग्राम में छात्राओं ने वॉकाथन, स्लोगन राइटिंग, ड्राइंग, पेंटिंग तथा क्विज़ में भी भाग लिया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करने वाले प्राध्यापकों डॉ. गुरजोत, डॉ. हरप्रीत, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, श्री योगेश्वर, श्रीमती अमरजोत, श्रीमती विभूति, मैडम रितु तथा मैडम नवप्रीत तथा समूह टीम के द्वारा किए जाते प्रयासों की भी सराहना की.