हरदा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री परेशान हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, यह बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हरदा में मीडिया से चर्चा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने हम सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया है. लाड़ली बहना योजना लागू करने एक बाद पूरे देश में मालूम पड़ गया कि शिवराज सिंह ऐसी स्कीम चला रहे हैं और हम पर भी दबाव आ रहा कि तुम भी चालू करो, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है. मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना लागू करके मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं के वोट साधने की कोशिश की हो, किंतु भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उनके इस कदम से परेशान हैं. असम के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने खुलकर कहा कि उन पर भारी दबाव है कि वह भी योजना लागू करें. बीजेपी शासित राज्य असम के सीएम ने आगे कहा, जब से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है, तब से हम अच्छे से सो नहीं पा रहे हैं, चुनाव के बाद उनसे मिलकर झगड़ा करेंगे और पूछेंगे कि हम अपने राज्य में किस प्रकार से लाड़ली बहना योजना लागू कर सकते हैं