बाजार बंद होने के बाद अडानी ग्रुप की इस कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने एक बार फिर अडानी ग्रुप के किसी कंपनी पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेलशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports And Special Economic Zone Ltd) में 0.10 प्रतिशत हिस्सा और खरीद लिया है। कंपनी की तरफ से शेयर बाजारों को इस डील की जानकारी शानिवार की शाम को दी गई है। शेयर बाजारों को दी जानकारी में अडानी पोर्ट्स ने बताया है कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने इस बार 22 लाख शेयर खरीदे हैं। जिसके बाद अडानी पोर्ट्स में अमेरिकी फर्म की कुल हिस्सेदारी 4.93 प्रतिशत से बढ़कर 5.03 प्रतिशत हो गई है। कंपनी के लिहाज से ये निवेश इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि ऑडिट कंपनी डेलॉयट ने पिछले दिनों अडानी पोर्ट्स का साथ छोड़ दिया था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप सवालों के घेरे में है। हालांकि, समूह इन सभी आरोपों का नकारता आ रहा है। बता दें, शुक्रवार को अडानी पोर्ट्स के शेयरों का भाव बाजार बंद होने के समय 3.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 835.85 रुपये के लेवल पर था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स पिछले बुधवार को बताया था कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी पॉवर में 8.1 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। इसके लिए अडानी ग्रुप की तरफ से 1.1 अरब डॉल का भुगतान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *