लोहियाँ ख़ास, पंजाब सरकार की हिदायतें पर अलग- अलग डाक्टरों के नेतृत्व में मैडीकल टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है जिनसे स्वास्थ्य सुविधाओं की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने आज लोहियाँ के गाँवों का दौरा किया।
नजदीक के गाँव मंडाला, मुंडी चोहलीयां, गट्टा मुंडी कासू आदि इलाकों में तैनात मैडीकल टीमों और गांव निवासियों से बातचीत करते डा. रमन शर्मा ने कहा कि बाढ़ के मद्देनज़र हर संभव स्वास्थ्य सेवा यकीनी बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अपेक्षित संख्या में मैडीकल टीमें गाँवों में पहुँच कर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि पीने वाले पानी का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
डा. रमन शर्मा ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के दिशा- निर्देशों पर मैडीकल टीमें लगभर सभी गाँवों के जिम्मेदार व्यक्तियों के संपर्क में रहकर निवासियों को ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा 25 मैडीकल टीमों और 16 रैपिड रिस्पांस टीमों वाले डाक्टरों के नेतृत्व में मुफ़्त चैकअप करने के साथ दवाएँ भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग- अलग अस्पतालों में भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए है।
कैप्शन: सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा लोहियाँ के गाँवों में मैडीकल टीमों और लोगों से बातचीत करते हुए।