बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेना पड़ेगा

दिग्गज पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में बड़ी राहत मिली है. अब दोनों खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेना पड़ेगा. दोनों को ट्रायल से छूट मिल गई है. डब्ल्यूएफआई (WFI) के एडहॉक कमेटी ने कहा कि वह सभी वर्गों में चयन ट्रायल कराएगा लेकिन पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिला 53 किग्रा वर्ग के विजेताओं को स्टैंडबाई के तौर पर रखा जाएगा. एडहॉक कमेटी ने सर्कुलर में बजरंग और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से पुष्टि की कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की एडहॉक कमेटी ने 22 और 23 जुलाई को केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल आयोजित कराने का फैसला लिया है. इसमें विनेश और बजरंग हिस्सा नहीं लेंगे. उनके भारवर्ग में जो खिलाड़ी ट्रायल जीतेंगे, वह स्टैंडबाय पर रहेंगे. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और बीजेपी सांसद के खिलाफ आंदोलन पर बैठने वाले सभी 6 पहलवान इस वक्त विदेश में तैयारियां कर रहे हैं. बजरंग, जितेंदर, संगीता किर्गिस्तान में हैं, विनेश चौथा रैंकिंग टूर्नामेंट खेलने हंगरी गई हैं और साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान अमेरिका में तैयारी कर रहे हैं. विनेश फोगाट एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों दोनों में गोल्ड मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं और 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए नामांकित होने वाली एकमात्र भारतीय पहलवान हैं. बर्मिंघम 2022 में उन्होंने श्रीलंका की चामोद्या केशनी मदुरावलगे डॉन को हराया था. इस बार भी उनसे काफी उम्मीद की जा रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *