नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव के चलते बाढ़ (Delhi Flood) जैसे हालात बन गए हैं. कल यमुना नदी का जल स्तर (Yamuna River Water Levels) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कल स्कूलों, कॉलेजों, श्मशान घाटों और यहां तक कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी बंद करने का आदेश दिया है, क्योंकि उफनती हुई यमुना नदी का दिल्ली में भर गया है. आज सुबह 6 बजे, यमुना का जल स्तर 208.46 मीटर था, जो कल रात के 208.66 से थोड़ा कम है. केंद्रीय जल आयोग ने अनुमान लगाया है कि आज जल स्तर गिरेगा और दोपहर 1 बजे तक 208.30 मीटर तक पहुंच सकता है. दिल्ली अथॉरिटी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पीने के पानी की दिक्कत और बिजली कटौती हो सकती है.
दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा भी भारी बारिश के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हरियाणा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. इससे पहले, राज्य में 10 और पड़ोसी पंजाब में 11 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. इधर मौसम ठीक होने के बाद दोनों राज्यों में राहत अभियान तेज कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों में बारिश के चलते पंजाब में कुल मिलाकर 14 और हरियाणा में 7 जिले प्रभावित हुए हैं.