देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का तांडव जारी है. मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इसका असर देखने को मिल रहा है. इन राज्यों में मौजूद कई नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के साथ-साथ 900 से अधिक सामान्य सड़कों को भी बंद कर दिया गया है. इसके चलते अलग-अलग जगहों पर लोग फंसे हुए हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे भी बंद है. इसके अलावा देश का सबसे बड़ा नेशनल हाईवे एनएच-44 भी बंद कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में एनएच बंद होने के चलते अमरनाथ यात्रियों की भी यात्रा रोक दी गई है. देश को कश्मीर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का संपर्क श्रीनगर से पूरी तरह से टूट चुका है, जिसको एक बार फिर जोड़ने का काम लगातार जारी है. करीब 4 दिन से बंद पड़े रामबन राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन रात सड़क को बनाने का काम जारी है, जल्दी ही इस रास्ते पर फिर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से चलने लगेगा. पिछले चार दिनों से जम्मू से कश्मीर और कश्मीर से जम्मू के लिए गाड़ियों की आवाजाही थम गई है. जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा का चार दिन से जत्था भी नहीं जा पाया है. सरकार की पुरजोर कोशिश है कि जल्दी ही सड़क निर्माण कार्य पूरी करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग जम्मू और कश्मीर को दोनों तरफ से शुरू किया जाए.