हिमाचल में बारिश के कारण 828 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बारिश के कारण राज्य में नदियां उफान पर हैं जो अपने हाथ से सब कुछ बहा कर ले जा रही हैं.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में SP सौम्या सांबशिवन ने बताया कि यहां सभी नदियां उफान पर हैं. बहुत ज्यादा उग्र स्थिति है. कई इमारतें, पुल जलमग्न हो चुके हैं. जहां-जहां लोगों को खतरा है. वहां से हमने उन्हें निकाला है. अभी भी लोगों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया जारी है.

यहां सभी नदियां उफान पर हैं, बहुत ज्यादा उग्र स्थिति है। कई इमारतें, पुल जलमग्न हो चुके हैं। जहां-जहां लोगों को खतरा है वहां से हमने उन्हें निकाला है। अभी भी लोगों को रेस्क्यू करने की प्रक्रिया जारी है: SP सौम्या सांबशिवन, मंडी, हिमाचल प्रदेश
इसके साथ ही मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे थलौट में बने लार्जी पावर हाउस में ब्यास नदी का पानी अंदर घुस गया है. ऐसे में पानी से पावर हाउस की चार भूमिगत मंजिल पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं.
किन्नौर जिला के रामनी के पास नेशनल हाईवे हुआ बंद. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी कतारें. बारिश के कारण खतरा बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के कारण शहर के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई. ये वीडियो विक्टोरिया ब्रिज से है.
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बारिश के कारण हिमाचल में काफी नुकसान हुआ है. राज्य में करीब 765 सड़के प्रभावित हुई हैं. हमने करीब 342 मशीन प्रदेश के कौने-कौने में तैनात की हैं. कुल्लू-मनाली में फंसे हुए लोगों को भी रेस्क्यू किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 8 लोगों की मृत्यु हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *