ज्योति-आलोक के बाद प्रयागराज से एक और दर्द आया सामने

प्रयागराज, प्रयागराज के आलोक और एसडीएम ज्योति का मामला देश में छाया हुआ है। अब प्रयागराज से ही एक और दर्द भरा मामला सामने आया है। यहां के अल्लापुर इलाके में रहने वाले एम्स के डॉक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सुबह देर तक सुभाष का मोबाइल नहीं उठा तो शक हुआ। पड़ोस के लोग पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। जार्जटाउन पुलिस ने कमरा खोला तो डॉक्टर सुभाष यादव फंदे से लटकते मिले। कमरे में दो पेज का सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपना दर्द और जान देने की वजह बयां किया है। डॉक्टर ने अपनी प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लिखा है कि ये लड़की न तो खुद शादी कर रही है न मुझे करने दे रही। मेरी शादी जहां लगती है, तुड़वा देती है। इसका भाई आए दिन कहता है तुम्हें बलात्कार के केस में फंसवा देंगे। हर महीने हजारों रुपये देने पड़ते हैं। कहते हैं न जीने देंगे न मरने देंगे, ऐसे ही तड़पाते रहेंगे। मैं प्यार के चक्कर में बर्बाद हो गया। डॉ. सुभाष ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। इन दिनों वह रायबरेली एम्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। डॉक्टर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। डॉक्टर के पिता ने बेटे के प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआईमा थाना क्षेत्र के छीमीताल रसूलपुर गांव के रहने वाले अभिमन्यु यादव का बेटा डॉक्टर सुभाष यादव (28) जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर इलाके में किराए का मकान लेकर रहता था। बुधवार रात सुभाष ने कई लोगों से बातचीत की थी। परिवार वालों का कहना है कि गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे तक वह ऑनलाइन थे। इसके बाद किसी वक्त डॉक्टर ने फांसी लगा ली।

जार्जटाउन पुलिस जब कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को शव के पास ही दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट मिलने के बाद डॉक्टर के परिजनों का आक्रोश बढ़ गया। अंतिम संस्कार से पहले ही डॉक्टर के पिता ने सुसाइड नोट पुलिस को सौंप मुकदमा दर्ज कराया। डॉक्टर के पिता अभिमन्यु यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बेटे की मौत की जिम्मेदार उसे प्रेम जाल में फंसाने वाली चंद्रप्रभा यादव है। सुसाइड नोट के आधार पर नर्सिंग अफसर चंद्रप्रभा यादव और उसके भाई शिवराज यादव निवासी वीरपुर, करछना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *