फगवाड़ा-जालंधर, पंजाब किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 (सीनियर और मास्टर्स) की शुरूआत कल से होगी जिसमें देश भर के 1200 से अधिक प्रसिद्ध खिलाड़ी भाग लेंगे। 5 जुलाई तक चलेने वाली यह चैंपियनशिप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होगी।खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किक बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन (वाको इंडिया) के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल भी शामिल होंगे।
यह चैंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल होगी जिसमें मैंबरों, स्कोरिंग, के नतीजे अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तर्ज पर परिणाम दिखाए जाएंगे। इसके अलावा चैंपियनशिप से ही ‘उभरते एथलीटों’ का चयन कर उन्हें भविष्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा ताकि वे किक बॉक्सिंग को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।
पंजाब किक बॉक्सिंग एसोसिएशन की चेयरपर्सन गरिमा सिंह (आई.आर.एस), अध्यक्ष दीपक जिंदल और कार्यकारी अध्यक्ष करतार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप आयोजित करना पंजाब के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप न केवल किक बॉक्सिंग बल्कि राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में काफी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह चैंपियनशिप पूरी तरह से वाको इंडिया के नियमों और मापदंडों के अनुरूप होगी।उन्होंने यह भी कहा कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से 17 से 27 नवंबर 2023 तक पुर्तगाल में होने वाली सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप और थाईलैंड में होने वाले 6वें इंडोर एशियन और मार्शल आर्ट गेम्स 2023 में भी चयन के लिए पहला स्तर होगा।