60 हजार सुरक्षाबलों की तैनाती…100 से अधिक जगह लंगर, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) आज से शुरू हो गई है। 3488 यात्रियों का पहला जत्था बेस कैंप से रवाना हो चुका है। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु पहलगाम और बालटाल के रास्ते गुफा की ओर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और दोनों रूट पर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बता दें कि 3880 मीटर की ऊंचाई पर बाबा की गुफा स्थित है और यह यात्रा 62 दिनों तक चलेगी। अमरनाथ के लिए गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ के 40,000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस बल के अलावा 60000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इन्हें सिर्फ यात्रा की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। वहीं मौसम को देखते हुए प्रशासन ने डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमों को भी तैनात किया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है। वहीं रास्ते में कई जगह लंगर की व्यवस्था भी की गई है और कई दुकानें भी लगाई गई हैं। इसके अलावा डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है। प्रशासन ने बस सर्विस और एटीएम का भी ध्यान रखा है और उसकी भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जो भी यात्री अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, उन्हें रास्ते में खाने-पीने की दिक्कत नहीं होने वाली है, क्योंकि 100 से अधिक स्थानों पर लंगर की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *