अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के नेतृत्व वाली सरकार ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अमेरिकी यात्रा से पहले ग्रीन कार्ड (Green Card) को लेकर फैसला लिया है. बाइडेन प्रशासन ने अमेरिका में काम करने और रहने के लिए ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कार्ड से जुड़े नियमों में ढील दी है. इसके लिए सरकार ने नीतिगत दिशानिर्देश भी जारी किए है.ग्रीन कार्ड से जुड़ी गाइडलाइन अमेरिकी नागरिकता और आप्रवासन सेवा (USCIS) ने जारी की है. उन्होंने गाइडलाइन जारी करते हुए जानकारी दी कि अमेरिका में अनिवार्य परिस्थितियों के दौरान इम्प्लॉयमेंट अथॉरिटी डॉक्यूमेंट (EAD) के लिए नए एप्लिकेशन के लिए पात्रता मानदंड के तहत हजारों भारतीय पेशेवरों को मदद मिलने की उम्मीद है.