लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने NDTV कॉन्क्लेव में कहा कि उत्तर प्रदेश असल में उम्मीदों का प्रदेश है. ये प्रदेश बहुत सकारात्मक है. लेकिन अब हालात बिगड़ रहे हैं. मुझे याद है, बिना इंवेस्टमेंट मीट किये हमारे समय में निवेश आया था. अखिलेश यादव ने दावा किया कि आज निवेश नहीं आ रहा है. यहां गरीबों की अनदेखी हो रही है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में एक भी जिला अस्पताल पिछले 6 सालों में नहीं बना है. इस सरकार ने घर-घर एंबुलेंस की सेवा बंद कर दी, जिससे काफी लोग परेशान हैं. अखिलेश यादव ने दावा किया कि हमारी योजना हाईवे के साथ मंडी बनाने की थी, लेकिन यूपी सरकार में पिछले 6 सालों में कोई मंडी नहीं बनी है.