जालंधर, संजय शर्मा
पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगरी ने कहा कि सुशील कुमार रिंकू आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है जिस प्रकार इस समय प्रक्रिया चल रही है उससे आम आदमी पार्टी की जीत निश्चित ही पक्की है और देखा जाए तो आम आदमी पार्टी लोगों के लिए काफी कार्य कर रही है यह सरकार आम लोगों के हित के लिए है हमें उम्मीद है जनता जीत दिलाएगी
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे है। मतगणना सुबहआठ बजे शुरू हो गई। वहीं आप पार्टी के सुशील रिंकू 44,571 वोटों से आगे चल रहे है। इसके बाद आप पार्टी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली लोकसभा सीट में कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर 186823 वोटों के साथ 43679 वोटों से आप उम्मीदवार से पीछे चल रही है। अब तक 50 फीसदी वोटिंग के नतीजे सामने आ चुके है। सुशील रिंकू को 231394 वोट पड़े। वहीं भाजपा उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल को 117172 वोट पड़े, जबकि चौथे नंबर पर अकाली उम्मीदवार सुखविंदर सुखी 108774 वोट पड़े। वहीं नीटू शटरां वाले की बात करें तो उन्हें 3349 वोट पड़े।