नई दिल्ली, एलजी वीके सक्सेना की ओर से मुफ्त बिजली बंद करने की साजिश रची जा रही है, आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए ऐसे दावों के बाद उपजे संशय को अरविंद केजरीवाल सरकार ने दूर कर दिया है। केजरीवाल सरकार ने कहा है कि सभी को पहले की तरह मुफ्त और सब्सिडी वाली बिजली मिलती रहेगी।दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में बिजली सब्सिडी जारी रखने समेत कई अहम फैसले को मंजूरी दी गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज ने इनकी जानकारी दी। आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना और भाजपा पर सब्सिडी रोकने की साजिश का एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों और वकीलों को भी योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। इसके अलावा पलूशन को कम करने के लिए 70 मैकेनिकल स्वीपिंग डिवाइस और पानी छिड़काव के लिए मशीनों की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। आतिशी ने कहा, ‘बिजली विभाग के अफसरों ने हमें बताया कि भाजपा के नेता एलजी ऑफिस में बैठते हैं। वहां अफसरों को बुलाकर दबाव बनाया जाता है कि मुफ्त बिजली को रोका जाए। जैसा कि मैंने विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था कि हमें मीडिया से पता चलता है कि एलजी ने एक फाइल भेजी। इसे बार बार अफसरों से मांगे जाने पर भी इसे छिपाया गया। क्योंकि मुफ्त बिजली रोकने की साजिश चल रही है।’ मंत्री ने आगे कहा, ‘जब हर साल दी जाने वाली बिजली सब्सिडी का कैबिनेट नोट तैयार किया जाता है तो अफसरों को धमकाकर लिखाया जाता है कि किसानों और वकीलों की बिजली सब्सिडी बंद कर दी जाए। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सभी षड्यंत्रों के बावजूद आज दिल्ली सरकार ने आने वाले साल में बिजली सब्सिडी देने का फैसला ले लिया है। केजरीवाल सरकार की दिल्ली वालों से वादा है कि उन्हें 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी। पहले की तरह मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। 201 से 400 यूनिट तक 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। किसानों और वकीलों को भी सब्सिडी पहले की तरह मिलती रहेगी।’