लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद योगगुरु रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर (patanjali foods share) में सोमवार को तूफानी तेजी आई। पतंजलि फूड्स के शेयर सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 865 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गए। इसके बाद शेयर में नीचे से 10 प्रतिशत की रिकवरी आई। दोपहर बाद शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 948.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया। आपको बता दें कि योगगुरु रामदेव समर्थित एफएमसीजी कंपनी का शेयर 24 जनवरी, 2023 को 1,206.45 रुपये के स्तर पर था। इसके बाद शेयर में लगातार गिरावट आई और यह 22 प्रतिशत तक लुढ़क गया। 22 सितंबर, 2022 को स्टॉक ने 52-सप्ताह का उच्च स्तर 1,495 रुपये टच किया था।
पतंजलि फूड्स के शेयर ने एक महीने में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। बीते तीन महीने में इस शेयर में 31.10 फीसदी की गिरावट आई है। एक साल में शेयर ने 11.77 फीसदी रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर 3511.54 फीसदी चढ़ चुका है।