जालंधर, पंंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पारा नीचे गिरकर शून्य के पास पहुंच गया है। पंजाब के जिलों की करें तो होशियारपुर में 0.6 डिग्री, बठिंडा में 0.4 डिग्री व गुरदासपुर में 0.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसके अलावा हवा की गति धीमी होने से 2 जनवरी की दोपहर तक कई इलाकों में घना कोहरा हो गया है।
बढ़ते कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने पंजाबवासियों को अगले 5 दिनों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोहरा 7 जनवरी 2023 तक रहेगा। ऐसे में सभी इलाकों में सुबह व शाम के समय घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।