पिछले दिनों चीफ विजीलेंस अफसर (CVO) ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट दफ्तर में छापेमारी करते हुए कई फाइलें अपने कब्जे में ले लिया था। इन फाइलों में कांग्रेस के एक कौंसलर को प्लाट अलाट करने समेत एलडीपी कोटे वाले कई प्लाटों की फाइलें शामिल हैं। इसमें कई फाइलें कुछ क्लर्कों के घर में बताई जा रही है।वहीं, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ परमिंदर सिंह गिल कहते हैं कि फाइलें दफ्तर में हैं, लेकिन किस क्लर्क के पास है और कहां है ये क्लर्क ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई फाइलें चीफ विजीलैंस अफसर अपने साथ लेकर गए थे, इस संबंध में जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीवीओ से फाइल वापस करने के लिए बात कर रहे हैं।