चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के ट्रांसपोर्टरों को बड़ी राहत दी है। कोरोना के कारण जो भी ट्रांसपोर्टर राज्य में मोटर वाहन टैक्स जमा नहीं कर पाए थे वह अब अगले 3 महीने तक बिना पेनल्टी या एरियर बकाया टैक्स भर सकेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार ट्रांसपोर्टर साथियों से किया वादा पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टर हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। हम हर जरूरत के वक्त उनके साथ खडे़ हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी भगवंत मान पंजाब के लोगों के लिए कई घोषणाएं कर चुके है। जिनमें हर माह तीन सौ यूनिट बिजली के माफ करना, भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन, गैंगस्टरों के खात्मे के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, मान ने निजी स्कूलों को फीस न बढ़ाने के लिए भी निर्देश जारी किए थे।