मुंबई, मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने एक पत्रकार द्वारा दायर की गई शिकायत पर अभिनेता सलमान खान को समन जारी किया था. अब इस मामले पर अभिनेता सलमान खान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. साथ ही उन्होंने पत्रकार अशोक पांडे से बदतमीजी और धमकी केस में अर्जी देकर मामला रद्द करने की मांग की है. सलमान ने सीआरपीसी 482 के तहत हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. गौरतलब है कि मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने 2019 के एक विवाद के सिलसिले में एक पत्रकार द्वारा दायर की गई शिकायत पर अभिनेता सलमान खान और उनके अंगरक्षक नवाज शेख को समन जारी किया था. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर. आर. खान ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि मामले के संबंध में दर्ज पुलिस शिकायत में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करना) और 506 (आपराधिक भयादोहन) के तहत आरोप लगाए गए हैं. पांडे ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने मुंबई की सड़क पर साइकिल चलाते समय उनका मोबाइल फोन छीन लिया था, उस समय कुछ मीडियाकर्मियों उनकी तस्वीरें ले रहे थे. पांडे ने शिकायत में कहा कि अभिनेता ने उनके साथ बहस की और उन्हें धमकी भी दी.