के.एम.वी. की छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने परीक्षा पे चर्चा-2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना

भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय,जालन्धर अपनी छात्राओं में जीवन में सफलता हासिल करने के लिए सदा नई आदतें विकसित करने की ओर प्रयासरत रहता है। इस ही दिशा में के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकंडरी स्कूल एवं कॉलेज की छात्राओं और फैकल्टी ने परीक्षा पर चर्चा-2022 प्रोग्राम के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना। परीक्षा पे चर्चा भारत में इम्तिहानों में बैठने वाले विद्यार्थियों में लोकप्रिय एवं बहुप्रतीक्षित वार्षिक प्रोग्राम है। इस बार के प्रोग्राम में माननीय प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं माता-पिता से बात कर उनकी समस्याओं का निदान पेश किया। परीक्षा पर चर्चा के इस साल के पांचवें एडिशन पर अपने संबोधन के दौरान मोदी जी ने कहा कि विद्यार्थियों को कई बार फैसले लेने में मुुश्किलों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों को अपने सहपाठियों के साथ कक्षा में जो कुछ भी सीखा है उसे दोहराने की आदत विकसित करनी चाहिए ताकि उन्हें इक_े मिलकर इस ज्ञान को ज•ाब करने में सहायक होगी। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई बार माता-पिता अपने बच्चों की क्षमताओं एवं रुचि पर गौर करने में असफल हो जाते हैं तथा उन्हें इस ची•ा की समझ पैदा करनी चाहिए कि प्रत्येक बच्चे में असाधारण गुण होते हैं जिनके अनुसार माता-पिता एवं प्रध्यापक उस बच्चे के जीवन को तराश एवं संवार सकते हैं। इसके अलावा अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को यह नहीं महसूस करना चाहिए कि वह पीछे रह गए हैं बल्कि अपनी मेहनत एवं लगन के साथ निरंतर आगे बढऩे की ओर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षा में अंतराल के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा ज्ञान प्राप्त करने के सिद्धांत पर आधारित है जबकि ऑफलाइन शिक्षा उस ज्ञान को कायम रखने और विद्यार्थियों के रूप में इसको व्यवहार में लेकर आने के बारे में है। ऑनलाइन शिक्षा प्राप्ति के समय अपने आपका आत्म-अनुमान करना चाहिए कि उनके द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई के समय ऑनलाइन माध्यमों का सही तरीके से प्रयोग किया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थि क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *