जालन्धर,भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महाविद्यालय,जालन्धर के इतिहास विभाग के द्वारा लाला लाजपत राय के जीवन एवं भारत के स्वतंत्रा संग्राम में उनके द्वारा डाले गए योगदान विषय पर एक वेबीनार का आयोजन करवाया गया। प्रो. अमनदीप बल, चेयरमैन, जलियांवाला बाग चेयर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर ने इस वेबीनार में बतौर स्रोत वक्ता शिरकत की। छात्राओं से संबोधित होते हुए डॉ. बल ने महत्वपूर्ण जानकारी सांझा करने के साथ-साथ अपनी शोध के अहम पहलुओं को पेश किया और साथ ही अपने विचारों की शुरुआत में लाला लाजपत राय की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में बात की। उन्होंने लाला लाजपत राय की विचारधारा और जीवन मूल्यों को उनके द्वारा जिंदगी भर किए गए कार्यों के आकार का आधार बताया। इसके अलावा उन्होंने भारत के स्वतंत्रता के संघर्ष में नेशनल कॉलेज, लाहौर एवं द्वारकादास लाइब्रेरी की भूमिका एवं इसके विकास पर भी •ाोर दिया और साथ ही साइमन कमीशन की भारत फेरी के दौरान लाला लाजपत राय के साथ किए गए दुरव्यवहार और अन्य आ•ाादी संगरामियों की प्रतिक्रिया को भी प्रकट किया। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए स्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपने इतिहास के साथ जोडऩे में बेहद कारगर साबित होते हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय हमेशा भारतीय स्वतंत्रा संग्राम में अग्रणी रहा है और मौजूदा समय में भी अपनी छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास एवं सशक्तिकरण के लिए पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. गुरजोत, अध्यक्षा, इतिहास विभाग एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की भी प्रशंसा की।