Chandigarh : पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने फैसला किया है कि वह अब कोई पेंशन नहीं लेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से अपील की है कि उनकी पेंशन को जनहित में प्रयोग किया जाए। इस फैसले की पुष्टि शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने की है। प्रकाश सिंह बादल चार बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं और वह लंबी से विधायक रहे। वह इस बार चुनाव हार गए थे। शिरोमणि अकाली दल के टिवटर हैंडलर से ट्वीट किया गया कि बड़े बादल ने सरकार से अपील की है कि बताैर पूर्व विधायक पेंशन नहीं लेंगे और उनकी पेंशन को लोक हित में प्रयोग किया जाए। इस संबंधी लिखित आग्रह वह जल्दी सरकार के पास भेज देंगे।
उल्लेखनीय है पंजाब में वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए भगवंत मान के सीएम पद पर शपथ ग्रहण से पहले ही पूर्व मंत्रियों व विधायकों की सुरक्षा वापस ले ली गई थी। इस पर भगवंत मान ने कहा था कि पुलिस कोठियों में तैनाती के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए है।