पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बिलावल ने कहा कि इमरान इस्तीफा दें और विधानसभा भंग करें नहीं तो अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बेदखल होने के लिए तैयार रहें। रिपोर्ट के अनुसार, लालामुसा में अवामी मार्च के सपोर्टर्स को संबोधित करते हुए पीपीपी नेता ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के साथ इमरान खान को सभी लोकतांत्रिक तरीकों से पैकिंग के लिए भेजा जाएगा। पीपीपी नेता ने कहा कि ‘चुने हुए’ (इमरान खान) इतने डरे हुए हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को गाली देना शुरू कर दिया है। इमरान खान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच कथित सांठगांठ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने सरकार की आर्थिक नीतियों को खारिज कर दिया है और ‘पीटीआईएमएफ’ (पीटीआई+आईएमएफ) का विरोध कर रहा है। मीडिया आउटलेट के अनुसार, देश में आर्थिक संकट के लिए “कठपुतली” प्रधानमंत्री को दोषी ठहराते हुए बिलावल ने कहा कि आम आदमी महंगाई की सुनामी में डूब रहा है।