आने वाले दिनों में हवाई सफर करने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. क्योंकि एयरलाइंस कंपनियां हवाई सफऱ महंगा कर सकती हैं. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते विमान ईंधन की कीमतों में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसके बाद देश में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. दो महीने से भी कम समय में एटीएफ की कीमतों में यह चौथी बढ़ोतरी है, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 103वें दिन स्थिर बनी रहीं.