कोरोना काल के लंबे समय के बाद हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल 17 फरवरी से ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन सभी स्कूल खुल जाएंगे कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. कोविड-19 को मध्य नजर रखते हुए अब 17 फरवरी से प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है.जबकि 9वीं से 12वीं तक के ग्रीष्मकालीन अवकाश के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं. 17 फरवरी को ही शीतकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों की छुट्टियां भी खत्म होंगी और पहली से 8वीं तक की कक्षाएं भी शुरू होंगी, स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने की मंजूरी दे दी गई है. मार्च 2020 के बाद नर्सरी, KG और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे पहली बार पहुंचेंगे.स्कूल में आने वाले छात्र-छात्राओं और टीचिंग स्टाफ नॉन टीचिंग स्टाफ सभी के लिए कोरोना नियमों का पालन करना आवश्यक होगा, मास्क पहनना, गेट में एंट्री करते हुए हाथों को सैनीटाइज करना आवश्यक होगा और शारीरिक दूरी का पालन करना हर स्कूल में आवश्यक होगा, इस दौरान बच्चों को मिड डे मील की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी.