जालंधर, (संजय शर्मा/रोहित भगत/अशोक भगत)- वार्ड-32 के आबादपुरा में श्री गुरु रविवास नगर में पार्षद सुच्चा सिंह की अगवाई में विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक सुशील कुमार रिंकू के हक में की गई मीटिंग रैली का रूप ले गई। रिंकू के हक में सैंकड़ों लोग जुटे और उन्होंने विधायक रिंकू को वोट देने का विश्वास दिलाया। इसी मीटिंग में आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आए डा. संजीव शर्मा ने भी विधायक रिंकू के हक में जबरदस्त प्रचार किया। उन्होंने कहा कि विधायक रिंकू ही इलाके को नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में वेस्ट हलके को बहुत ज्यादा डिवैल्प किया। यहां विकास के बड़े प्रोजैक्ट आए और लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया गया। तभी लोगों में रिंकू की युवा और ईमानदार छवि बन पाई है। वह नई सोच के साथ काम कर रहे हैं। वह ही इस हलके के लिए बेस्ट विधायक हैं।
पार्षद सुच्चा सिंह की ने बताया कि रिंकू के हक में श्री गुरु रविदास नगर में यह मीटिंग रखी गई थी, लेकिन देखते ही देखते लोग रिंकू को सुनने के लिए पहुंचने लगी। कुछ ही देर में मीटिंग ने रैली का रूप ले लिया। इस मामले के हर व्यक्ति ने रिंकू को ही वोट देने का वादा किया। उन्होंने रिंकू का हलके में विकास करवाने के लिए धन्यवाद किया। मीटिंग में रिंकू ने बताया कि किस तरह से उन्होंने इस वार्ड में काम कराया है। आगे भी इस वार्ड की हर गली हर मोहल्ले को सुंदर बनाया जाएगा। इस मौके पर निर्मल निम्मा, मोहिंदर लेख, नंबरदार रमेश बाली और डा. संजीव शर्मा समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
इसी तरह विधायक सुशील रिंकू के हक में राजा गार्डन में रिंपी इलैक्ट्रोवर्ल्ड के मालिक सोनू के घर में रखी मीटिंग में भारी समर्थन मिला। वहां दुकानदारों और इलाके के लोगों ने कहा कि विधायक सुशील रिंकू ने ही इलाके को अलग मुकाम तक पहुंचाया है। कपूरथला रोड बहुत ज्यादा खराब थी। उसे नया बनवाया। पार्कों को सुंदर बनवाया। सड़कों की हालत में सुधार किया। 120 फुट रोड पर बरसाती पानी की निकासी को इतना बडा प्रोजैक्ट लाए। लड़कियों की एजुकेशन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी कालेज का निर्माण कराया। स्कूलों की हालत में सुधार किया जा रहा है। यह सिर्फ रिंकू ही करवा सकते हैं। अगले पांच साल बाद भी ऐसे ही काम करते रहें, इसलिए उनको दोबारा विधायक बनाया जाएगा। उन्हें एक-एक वोट दिलाया जाएगा। इसके लिए सभी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।