जालंधर, जालंधर बरसात ने आज फिर निगम और नेताओं के विकास कार्यों की पोल फिर से खोल के रख दी वही बरसात में चुनावों को लेकर चल रहे प्रचार में रोक लगी घरों के अंदर ही नेताओं ने आज प्रचार किया एक तरफ नेता जनता की वोट लेने को लेकर हर तरह का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आम जनता को मूल सुविधाएं अभी भी नहीं मिल रही है बरसात ने आज फिर पोल खोल कर रख दी वार्ड नंबर 43 के लोग जो कि लंबे समय से नारकीय जीवन जी रहे हैं और आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं पहले भी दूषित पानी पीते थे और आज भी दूषित पानी पीने को मजबूर है गलियों और सड़कों का कार्य चल रहा है लेकिन वार्ड पार्षद इस बात का भी ध्यान नहीं रखते की गलियां सड़कें तोड़ने के समय वाटर सप्लाई की पाइप टूट जाती है लेकिन उन्हें जोड़ा नहीं जाता लंबे समय में बाल्मिक मोहल्ले की सड़क बनी 7 महीने लोगों ने नारकीय जीवन जिया अभी वह सड़क बनी हुई थी कि मोहल्ले की सड़क को तोड़ दिया गया पहले भी लंबे समय से लूसुडी मोहल्ले में वाटर सप्लाई लिक की बजा से लोगों के घरों में गंदा पानी जा रहा है इलाका पार्षद जिनको अपने घरों के काम का जो से फुर्सत नहीं है वह क्या लोगों के बारे में सोचेंगे गुरु संत नगर के लोग वार्ड नंबर 43 के पार्षद के घर चक्कर काट काट कर हार कर अपने घरों में बैठकर लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज भी नहीं हुआ गत दिवस दो दर्जन के करीब महिलाओं ने शिकायत करनी चाही की उनके घरों के बाहर सीवरेज जाम समस्या बनी हुई है और वह दूषित पेयजल पीने को मजबूर है लेकिन इसका समाधान नहीं निकला बड़े-बड़े दावे करने वाले पार्षद पति अपने इलाके में लोगों की मूल सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं चुनाव सिर पर है लेकिन फिर भी वह लोगों की बोट को लेने का यह दावा करते हैं कि बोट उनकी जेब में ही है लेकिन लंबे समय से नारकीय जीवन जीने वाले लोग क्या इन नेताओं पर फिर से भरोसा करेंगे अपनी जेबों में बोट रखने का दावा करने वाले लोग यह नहीं सोच रहे कि इस बार जनता उनको किस नजर से देख रही है वही बात करें बस्ती दानिशमंदा पीली कोठी की वहां आज भी बरसात के कारण दुकानदारों की गंदे पानी जमा खड़े होने के कारण दुकानदारी ठप रही 120 फुटी रोड पर आज फिर बरसात के जमा हुए पानी के कारण वाहन पानी के आगे दम तोड़ते हुए नजर आए सीवरेज जब भी बरसात आती है निगम और नेताओं की पोल खोल कर रख देती है अगर मौसम का मिजाज नहीं बदला तो बरसात का खड़े होने वाला पानी कांग्रेस की नैया जरूर डूब कर रख देगा क्योंकि महानगर में हर जगह यही हाल है