CAHNDIGARH : अमृतसर के एक ही शरीर से जुड़े जुड़वां भाई सोहन सिंह और मोहन सिंह 18 साल के हो गए है। ऐसे में आज 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दोनों को दो अलग-अलग वोटर फोटो पहचान पत्र दिए गए है। उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) पंजाब डॉ. एस. करुणा राजू ने वोटर फोटो पहचान पत्र सौंपे। दोनों भाई सोहना-मोहना के नाम से मशहूर है, पिछले साल ही 18 साल के हो गए थे। इस दौरान सीईओ ने कहा कि सोहना और मोहना के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे, जिससे दोनों अलग तौर पर वोट डाल सकें और उनकी गोपनीयता को सुनिश्चित बनाया जा सके।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा सोहना और मोहना को दो अलग मतदाता मानते हुए दोनों को व्यक्तिगत मतदान अधिकार देने का फ़ैसला किया था। इसी संबंधी दोनों को वोटर कार्ड दिए गए है। दोनों भाइयों के साथ-साथ इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के में नए बने पांच मतदाताओं को भी ईपीआईसी कार्ड प्रतीकात्मक रूप में सौंपे गए है। इस दौरान, सी.ई.ओ, अतिरिक्त सी.ई.ओ. डी.पी.एस. खरबन्दा, डी.ई.ओज़, अधिकारियों और उपस्थित दर्शकों ने लोकतांत्रिक चुनावी भागीदारी को प्रोत्साहित करने का भी संकल्प लिया। इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है- ‘मतदान को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना’ है।