उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में बढ़त, Q3 में Maruti Suzuki का मुनाफा 1,011 करोड़ रुपये रहा

तीसरी तिमाही मे कंपनी का मुनाफा 1010 करोड़ रुपये पर रहा है वहीं आय 23,246 करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी ने कहा है कि चिप सप्लाई में सुधार जारी, अनिश्चितता बरकरार है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,941 करोड़ रुपये से घटकर 1,011 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी ने कहा है कि दिसंबर अंत तक 2.4 लाख ऑर्डर पेंडिंग है। Q4 में 100% उत्पादन क्षमता पर पहुंचना मुश्किल है। देश के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को कीमतों में तेजी आई। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48,900 रुपये के करीब कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी ने 569 रुपये की गिरावट देखने को मिली। सोना आज 92 रुपये चढ़कर 48,885 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 63853 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 48,885 रुपये पर खुला। कल सोमवार सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,793 रुपये पर बंद हुआ था। आज दाम में 92 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,689 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,779 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,664 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28598 रुपये रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *