अमेरिका में सबसे विनाशकारी बवंडरों से तबाही, तस्‍वीरों में हर तरफ दिख रही बर्बादी

एक साथ कई बवंडरों ने अमेरिका में जान-माल का भारी नुकसान किया है। अभी तक 5 राज्‍यों में कम से कम 80 लोगों के मारे जाने की सूचना है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इसे इतिहास के ‘सबसे बड़े’ तूफानी आउटब्रेक्‍स में से एक करार दिया। प्रभावित राज्‍यों में इमारतें जमींदोज हो गई हैं, सबकुछ मैदान सा हो गया है। राहत और बचाव कर्मी फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगे हैं। जहां बवंडर गुजर चुका है, मलबों में अपनों की तलाश जारी है। अमेरिका के केंटुकीप्रांत में टॉरनेडोज ने सबसे ज्‍यादा तबाही मचाई है। यहां 70 से ज्‍यादा लोगों की मौत होने की आशका हैं। मृतकों की संख्या बढ़ रही है।ज्‍यादातर मौतें मोमबत्‍ती की एक फैक्‍ट्री में हुईं। इलनॉयस के ऐमजॉन वेयरहाउस में भी कम से कम छह लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *