बीते 8 दिसंबर को देश ने हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 जवानों को खो दिया था. एक तरफ जहां पूरा देश भारत माता के सपूत को खोने का गम मना रहा है वहीं ट्विटर पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक हेलिकॉप्टर को क्रैश होते देखा जा सकता है. इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए IAF Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश का है जिसमें चीफ ऑफ डिफ़ेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सवार थे. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो को यूजर्स 8 दिसंबर को हुई हेलिकॉप्टर घटना से जोड़कर देख रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आग लगी हेलिकॉप्टर आसमान से जमीन की ओर गिर रहा है. हालांकि वायरल वीडियो का हाल में हुई घटना से कोई संबंध नहीं है. समाचार एजेंसी AFP के एक रिपोर्ट के अनुसार वायरल हो रहा यह वीडियो साल 2020 के फरवरी का है. यह सुलूर एयरबेस से उड़ान भरने वाला हेलिकॉप्टर है. रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रहे हेलिकॉप्टर में आग जमीन पर पहुंचते वक़्त लगी थी, साथ ही तुरंत ही सर्च और रेस्क्यू की कोशिश शुरू कर दी गई थी.