केजरीवाल ने पंजाब के सरकारी स्कूलों और अध्यापकों की दयनीय हालत को बड़ी त्रासदी दिया करार, दी 8 गारंटियां

CHANDIGARH : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सरकारी स्कूलों और अध्यापकों की दयनीय हालत को बड़ी त्रासदी करार दिया है। केजरीवाल ने पंजाब में व्यापक शिक्षा सुधारों के लिए अध्यापकों को 8 गारंटियां दी हैं और वादा किया है कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन 8 गारंटियों को प्राथमिकता के आधार पर अमल में लाया जाएगा। दिल्ली की तरह पंजाब की सरकारी स्कूल शिक्षा प्रणाली का व्यापक कायाकल्प करने के लिए केजरीवाल ने सभी अध्यापकों को `आप’ का मुहिम से जुड़ने का निमंत्रण दिया।
आठ गारंटियों में पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली जैसा माहौल बनाना, आउटसोर्सिंग और ठेका भर्ती टीचरों को पक्का करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू करने, अध्यापकों से नॉन टीचिंग काम लेना बंद करने, रिक्त पदों पर पक्की भर्ती करने, अध्यापकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने, नई भर्तियों के लिए नवीन पारदर्शी नीति लाने और अध्यापकों व उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधाएं देना शामिल है।
केजरीवाल मंगलवार को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान के साथ `गुरु की नगरी’ श्री अमृतसर साहिब में मीडिया से रूबरू हुए। इस मौके पर पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह और सह प्रभारी राघव चड्ढा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *