अब बच्चों को भी मिलेगा कोरोना से सुरक्षा कवच, नीडल फ्री वैक्सीन खरीद के आदेश

NEW DELHI : अब बच्चों को भी कोरोना से सुरक्षा कवच मिलेगा। केंद्र सरकार ने जायडस कैडिला की नीडल फ्री वैक्सीन की एक करोड़ डोज़ की खरीद करने का आदेश दिया है। जायडस कैडिला हर महीने एक करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराएगा। जायडस कैडिला वैक्सीन की तीन डोज़ लगेंगी। ये डोज़ 28 दिन के अंदर दी जाएगी। जायडस कैडिला वैक्सीन को 20 अगस्त को आपातकाल इस्तेमाल के लिए अनुमति मिल चुकी है। जाइडस कैडिला का टीका जाइकोव-डी पहला ऐसा टीका है जिसे भारत के औषधि नियामक ने 12 साल या उससे अधिक उम्र के किशोरों को लगाने की मंजूरी दी है।
बता दें कि करीब एक पहले ही सरकार के साथ समझौते के बाद जाइडस कैडिला अपने कोविड-19 टीके की कीमत घटाकर 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत हो गई थी। अब अंतिम समझौता भी हो गया है। सुई मुक्त जाइकोव-डी टीके की प्रत्येक खुराक देने के लिए 93 रुपये की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी, जिससे इसकी कीमत 358 रुपये प्रति खुराक होगी। कंपनी और सरकार के बीच लगातार बातचीत के बाद टीके के प्रत्येक खुराक की कीमत 358 रुपये निर्धारित की गयी है, जिसमें 93 रुपये का एक डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर भी शामिल है। तीन खुराकों को 28 दिनों के अंतराल पर दिया जाना है। देश में विकसित यह दुनिया का पहला ऐसा टीका है जो डीएनए-आधारित एवं सुई-मुक्त है। जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *