देश ने आज दीपावली का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया , राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

NEW DELHI : देशभर में आज दीपावली का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश में कोरोना माहमारी की रफ्तार धीमी पड़ने से लोगों त्योहार को लेकर उत्साह देखा गया लोग बाजारों में खरीददारी देखे गए हैं। हालांकि प्रदूषण को देखते हुए Delhi NCRमें इस बार पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस अवसर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केन्द्रीय मंत्रियों और अन्य नेताओं ने देशवासियों को बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत के प्रतीक इस पर्व पर सुख समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिवाली सेना के जवानों के साथ मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए आज जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर में सैनिकों से मिले, उन्हें संबोधित किया और मिठाइयां खिलाईं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम सात बजे राजधानी के अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ मिल कर त्यागराज स्टेडियम में समारोह पूर्वक दिवाली का पूजन करेंगे। टेलीविजन चैनल्स पर इस पूजन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। केजरीवाल ने कहा है कि हम सब DELHI के दो करोड़ लोग अगर एक साथ मिलकर पूजन करेंगे, तो आप सोचें, पूरे वातावरण में कितनी अच्छा वाइब्रेशन होगा। मेरी आप सभी से गुजारिश है कि आप मेरे साथ पूजन कीजिएगा और हम सब लोग Delhi के मंगल की कामना करेंगे।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर दीपावली की शुभकामना में कहा, ‘दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्‍छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।’ वहीं, उपराष्ट्रपति नायडू ने अपने संदेश में कहा कि जीवन का हर क्षण प्रकाश से आलोकित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रख्यात कवि नीरज की पंक्ति- ‘जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए’- का उल्लेख करते हुए देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *